पिछले हफ्ते योगी आदित्यनाथ से मिले आंध्र के 20 बच्चे नैनीताल में हुए कोरोना पॉजिटिव

0
811
नैनीताल
शुक्रवार को देश-प्रदेश में काफी अधिक मामलों के बावजूद नैनीताल जिले में अपेक्षाकृत कम 22 मामले ही आए। खास बात यह है कि इन 22 में से 20 मामले नैनीताल जिला मुख्यालय से आए हैं। यह सभी आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चे हैं जो दो माह पूर्व आंध्र प्रदेश से साइकिलों पर भारत भ्रमण पर निकले थे।  इससे भी बड़ी बात यह कि यह बच्चे पिछले सप्ताह दो अप्रैल को लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए थे। इससे पहले बच्चों का यह समूह एक सप्ताह यूपी में विभिन्न स्थानों पर घूमता रहा था। वहां उन्होंने अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए थे। इस दौरान होली पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके लिए मिठाई भी भिजवाई थी। यह भी दिलचस्प है कि यह बच्चे आंध्र प्रदेश से तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश यानी छह राज्यों से होते हुए नैनीताल पहुंचे और उन्होंने स्वीकारा कि इस दौरान उनकी रास्ते में कहीं जांच नहीं हुई।
 नैनीताल
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीएमएम डॉ. केएस धामी ने बताया कि शुक्रवार को आंध्र प्रदेश से आए 24 सदस्यीय दल के लोगों की कोरोना जांच की गई थी, इनमें से 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में 80 फीसद बच्चे हैं। इसके बाद सभी 24 लोगों को सूखाताल स्थित कोविद केयर सेंटर में रखा जा रहा है। बच्चों के पास जूते व कपड़े भी नहीं थे। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अनुराग आर्य को भेजकर उनके लिए व्यापार मंडल की मदद से कपड़ों व जूतों की व्यवस्था की गई है।