विधानसभा का बजट सत्र 20 से, तैयारी में जुटा प्रशासन

0
916

गोपेश्वर। चमोली जिले के गैरसैंण भरारीसैण में 20 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के लिए चमोली प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां एक ओर गैरसैण भरारीसैण में व्यवस्थाओं को चाक चैबंद किया जा रहा है। वहीं बजट सत्र में आवश्यक विभागीय सूचना और जानकारियों को भी अपडेट रखने के दिशा निर्देश जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने दिए हैं।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में आठ मार्च को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिलाधिकारी ने बताया कि आठ मार्च को होने वाली तैयारी बैठक जिला कार्यालय सभागार में सांय चार बजे आहुत की गई है। साथ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गये है कि वे बजट सत्र की व्यवस्थाओं के संबंध में भी सूचनाओं को साथ लेकर आएं।