विभिन्न प्रजातियों के लगाए 200 पौधे

0
785
Pilgrims to plant sapling
File Photo

लैन्सडौन/पौड़ी, हरेला सप्ताह के अवसर पर कैन्ट बोर्ड उच्चर माध्यमिक स्कूल के परिसर में छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी अंकिता सिंह ने छावनी परिषद लैन्सडौन की अगुवाई में विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर छावनी परिषद की सीईओ अंकिता सिंह ने कहा कि वृक्ष स्वयं धूप में रहकर हमें छाया देते हैं।जब तक हरे-भरे रहते हैं तब तक हमें फल, सब्जियां देते हैं और सूखने पर ईंधन के लिए,लकड़ी देते हैं।

वृक्षों की हरी पत्तियों और फलों को खाकर गाय, भैंस,बकरी आदि जानवर दूध देते हैं जिसमें हमें प्रोटीन मिलता है। इन्हीं वनों से पृथ्वी को बंजर होने से बचाया जाता है। अपनी हरियाली से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और देश की प्रगति में आर्थिक सहयोग देते हैं। जिससे आयुर्वेदिक दवाइयां बनती हैं और वनों का हमारे जीवन में अमूल़्य योगदान है। इस मौके पर छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक अनिल चन्द्र बौठियाल, वन अनुभाग प्रभारी रमेश बुडाकोटी, विघालय के प्रधानाचार्य भूपाल सिंह,वीरबल सिंह,संदीप कुमार ,शारिक कुरैशी व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओ समेत विधार्थियों ने सहयोग किया।