नोरा फतेही के लिए 2018 रहा लकी

0
944

मुंबई, बिग बॉस और बाहुबली फिल्म फेम एक्ट्रेस और शानदार डांसर नोरा फतेही साल 2018 को बेहद ही खास मानती है। इसे लेकर उनका कहना है कि साल 2018 निश्चित रूप से उनका साल रहा है इसी वर्ष उन्होंने गायन क्षेत्र में कदम रखा और उन्हें सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ में काम का मौका मिला।

नोरा ने कहा कि, “मैं निश्चित रूप से महसूस करती हूं कि 2018 मेरा साल है। मैंने कड़ी मेहनत की है और अपना सर्वश्रेष्ठ कदम आगे रखा है, लेकिन मुझे इस तरह के परिणामों की उम्मीद नहीं थी। साल का सबसे बड़ा गीत मिलना, हर कलाकार का सपना होता है। हर कलाकार इसके लिए लड़ रहा है और मैं वह हूं, जिसे यह मिला, इसके लिए मैं आभारी हूं। मैं अपने विशेष पल का इंतजार कर रही थी, और लोग मुझे कुछ समय से देख रहे थे, लेकिन यह साल जीवन-परिवर्तनवाला रहा है। यह और बड़ा और बेहतर होगा। उम्मीद है कि मैं कड़ी मेहनत और गरिमा के साथ काम करती रहूंगी।

बता दें कि नोरा को फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के ‘दिलबर’ गाने से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस पर उन्होंने कहा कि ”दिलबर’ मेरे बहुत करीब है। यह मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था।’ काम की बात करे तो वह इन दिनों ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग कर रही हैं। बता दें कि, ‘सत्यमेव जयते’ का गाना ‘दिलबर’ काफी मशहूर हुआ था, इसने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था । इसके अलावा फिल्म स्त्री में उनका गाना कमरिया भी लोगों को खूब पसंद आय़ा था।