बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, प्रदेश में 205 सड़कें अवरुद्ध

0
490

(देहरादून) प्रदेश में बारिश के कारण तमाम मार्ग अवरूद्ध हो गये है। जिससे सैकड़ों गांवों से संपर्क टूट गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेशभर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। 11 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को राजधानी देहरादून में सुबह हल्की बरिश हुई। दोपहर बाद मौसम साफ रहा।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में सात ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। सड़कों को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) ओजरी डाबरकोट श्यानाचट्टी एवं राणा चट्टी के बीच में मलवा पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है। मार्ग को सुचारू करने के लिए जीसीबी, पोकलैंड व डोजर मशीनें लगातार कार्य कर रही है। यमुनोत्री धाम को जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग त्रिखाला कुपड़ा से यात्रियों का आवागमन किया जा रहा है। जिले में अन्य सात सड़के अवरूद्ध है।
चमोली जिले में जिले में 35 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। मार्ग खोले जाने की कर्रवाई की जा रही है। देहरादून जिले में 28 ग्रामीण मार्ग व एक राज्य मार्ग अवरुद्ध है। टिहरी जिले में 38 मोटर मार्ग अवरुद्ध है। पौड़ी जनपद में 41 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। उधमसिंह नगर जिले में एक मार्ग अवरूद्ध है। वहीं अल्मोड़ा जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। नैनीताल जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। बागेश्वर जिले में छह ग्रामीण एवं एक जिला मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। चम्पावत जिले में 11 मोटर मार्ग अवरूद्ध है। रूद्रप्रयाग जिले में 10 मार्ग अवरूद्ध हैं मार्गों को खोले जाने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे है।