हरिद्वार में अब तक 21,808 लोग कोरोना पॉजिटिव

0
645
हरिद्वार
हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने हरिद्वार जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 27 हजार 720 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिले में अब तक कुल 10 लाख 69 हजार 814 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 10 लाख 25 हजार 766 लोगों की रिपोर्ट आ गयी है जिसमे 21 हजार 808 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 33 हजार 718 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है।
कुंभ के तीसरे शाही स्नान के बाद से अखाड़ों में लगातार कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। शंभु पंचायती अटल अखाड़ा के 10 संत जबकि शांतिकुंज के 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना संक्रमितों की संख्ता बढ़ने के साथ ही हरिद्वार जिले में तेजी से एक्टिव केस की संख्या बढ़ने लगी है। जिले में पॉजिटिव केस का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है। अब तक कुल 21 हजार 808 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हरिद्वार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं। अब जिले में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 9 हो गए हैं। लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से शासन, मेला प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।