होम स्टे योजना में 22 आवेदन स्वीकृत

0
1047
पर्यटन

रुद्रप्रयाग। पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना के अन्तर्गत 30 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 22 आवेदन स्वीकृत किए गए।
जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली वाहन योजना की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना के अन्तर्गत 30 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 22 आवेदन स्वीकृत किए गए। जबकि वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना के तहत सात आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें छः आवेदन स्वीकत किए गए। इस वर्ष आतिथि तक होम स्टे योजना में कुल 52 व वीर चन्द्र सिंह गढवाली वाहन योजना के तहत कुल 13 आवेदन स्वीकत किए गए हैं।
इस अवसर पर सीडीओ एनएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, साहसिक अधिकारी सुशील नौटियाल, नाबार्ड डीडीएम अभिनव कापड़ी, एआरटीओ मोहित कोठारी, जिला महाप्रबन्धक उद्योग पीएस सजवाण, एलडीएम एसएस तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।