उत्तराखंड में बारातियों से भरी बस खाई में गिरी,25 की मौत

0
272

पौड़ी जिले के कोटद्वार के लैंसडाउन के सिमड़ी गांव के रिखणीखाल बीरोखाल मार्ग पर बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे जिनमे से 25 की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम की ओर से राहत एवं बचाव जारी है। एसडीआरएफ के सेनानायक के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि धुमाकोट से 70 किलोमीटर आगे टिमरी गांव में बारातियों से भरी एक बास खाई में गिर गई है। इसके बाद श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से की रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। राहत कार्य जारी है।

 

आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून के मुताबिक बारातियों से भरी एक बस लालढांग से काड़ा तल्ला जा रही थी। मंगलवार की शाम खाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। रात्रि के अंधेरा होने के कारम रेस्क्यू कार्य में परेशानी हो रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी और पौड़ी की घटना को देखते हुए अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिलाधिकारी से बात कर बस दुर्घटना की जानकारी ली और राहत व बचाव में तेजी के निर्देश दिए।

पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात कर उत्तरकाशी की घटना की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राज्य में लगातार एक के बाद एक घटनाओं को देखते हुए बुधवार के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत बचाव के टीमें रवाना कर दी गई है। वहां ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें।

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद समस्त तैयारियों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। सल्ट से एसडीएम और एंबुलेंस, लाइट, बचाव उपकरण, रामनगर से दो ऐंबुलेंस, हल्द्वानी से एक एम्बुलेंस और राहत और बचाव कार्य से सम्बंधित राहत सामग्री मौक़े पर भेजी जा रही है। राम नगर और हल्द्वानी के अस्पताल में तैयारियां कर ली गई हैं। डीएम नैनीताल और अल्मोङा खुद व्यवस्था में लगे हैं।