पंडित दीनदयाल मातृ-पितृ योजना के तहत 25 यात्री बद्रीनाथ के लिए रवाना

0
1346
File photo

उत्तरकाशी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्ग यात्रियों के एक जत्थे को बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया। भटवाड़ी तहसील के 25 नागरिकों के इस दल को पंडित दीनदयाल मातृ-पितृ योजना के तहत निःशुल्क यात्रा के लिए भेजा गया है। दल को जीएमवीएन उत्तरकाशी में सोमवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और डीएम उत्तरकाशी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल मंगलवार को बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद लौटेगा।

सोमवार केे जीएमवीएन में पंडित दीनदयाल मातृ पितृ योजना के तहत 25 यात्रियों को बद्रीनाथ की निःशुल्क यात्रा के ‌लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत व डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से संचालित इस योजना में यात्रियों के रहने, खाने पीने आदि की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, अनुराग आर्य, पर्यटन अधिकारी भगवती प्रसाद टम्टा आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान हनुमान मंदिर में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर चलने व उनके सपनों को साकार करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान विजयपाल मखलोगा, रामनरेश तलवार, हरीश सेमवाल, सुधा गुप्ता, जयवीर चौहान, अरविंद नेगी, हरीश डंगवाल, चंदन पंवार आदि मौजूद रहो।