फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहे 25 युवक गिरफ्तार

0
663

ऋषिकेश। फिल्म पद्मावत के रिलीज के बाद तीर्थनगरी के एकमात्र सिनेमाघर रामा पैलेस में फिल्म प्रदर्शन का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों के बीच 25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार किया।
हिंदू संगठनों ने पूर्व में फिल्म पद्मावत का विरोध करने की चेतावनी दी थी। इस कड़ी में गुरुवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर हिंदू जागरण मंच के कार्यालय पर एकत्रित हुए कार्यकर्ता जुलूस के रुप में रामा पैलेस पहुंचे। उन्होंने फिल्म रिलीज का जबरदस्त विरोध करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान रामा पैलेस पर उपस्थित भारी संख्या में पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हल्का फुल्का लाठीचार्ज कर खदेड़ने का प्रयास किया। इसके बाद भी प्रदर्शन जारी रहा तो पुलिस ने जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सतवीर तोमवार समेत 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हिरासत मे लिए गए लोगों के धारा 144 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।