गौला नदी में होगा 26 लाख टन आरबीएम का खनन

0
1185
मशीनों
नैनीताल,  जनपद की गौला नदी में इस वर्ष बारह लाख उन्नीस हजार सात सौ पचास घन मीटर अर्थात 26 लाख 83 हजार 450 टन अतिरिक्त आरबीएम का खनन हो सकेगा। यह जानकारी शुक्रवार को डीएम सविन बंसल ने दी। उल्लेखनीय है नदियों में वर्षा ऋतु में अत्यधिक मात्रा में रेत, बजरी, बोल्डर के रूप में आरबीएम एकत्र होता है।
उन्होंने बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई के निदेशक ने आरबीएम की निकासी की अनुमति प्रदान की है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी व वन विकास निगम के अधिकारी गौला नदी के स्वीकृत खनन क्षेत्र में इंगित स्थलों का स्पष्ट चिह्नांकन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गौला नदी में अमृतपुर से शांतिपुरी तक करीब 40 किलोमीटर क्षेत्र में हर वर्ष सामान्यतः एक अक्टूबर से 31 मई तक खनन होता है। 7500 वाहनों का पंजीकरण होता है। करीब डेढ़ दर्जन स्टोन क्रेशर खनन पर निर्भर रहते हैं। करीब 10 हजार मजदूरों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तौर रोजगार मिलता है।