दस महीने में हुईं 268 सड़क दुर्घटनाएं, 140 लोगों की मौत

0
549
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand
देहरादून, कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा ने जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग इत्यादि विभागों के अधिकारियों से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पूर्व के कार्यों की प्रगति तथा वर्तमान समय में शार्ट टर्म और लाॅंग टर्म स्टेप उठाये जाने के लिए जरूरी सुझावों का विवरण लिया।
परिवहन विभाग ने अपने बताया कि बीते एक फरवरी से अक्टूबर 2019 तक की अवधि में 32790 लोगों का रेडलाइट जम्पिंग, ड्राइविंग के समय मोबाइल उपयोग, ओवरटेक, ओवर स्पीड, डिंक करके वाहन चलाने आदि के कारण चालान किया गया। 15157 ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) पर कार्रवाई की गयी। 69554 चालान सीट बेल्ट न पहनने और हेलमेट न लगाने से हुए और इस दौरान जनपद में कुल 268 सड़क दुर्घटना हुईं, जिसमें 140 लोगों की मृत्यु हुई और 241 लोग घायल हुए।
अपर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग से ड्राइविंग लाइसेंस देने से पूर्व प्राॅपर एग्जामिनेशन करने, दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति से आगामी अनुभव के लिए दुर्घटना के वास्तविक कारण को जानने, पब्लिक और सिविल सोसाइटीज से रोड सेफ्टी के सम्बन्ध में सुझाव आमंत्रित करने को कहा। उन्होंने पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए सड़क सुरक्षा में आड़े आने वाली बाधाओं व अतिक्रमण, होर्र्डिंस, कट्स, गड्डे , अनावश्यक स्पीड बे्रकर आदि को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगली बैठक में नगर निगम और स्मार्ट सिटी का भी कोई प्रतिनिधि बैठक में जरूर प्रतिभाग करे और प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभागवार अपनी प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे।