रोजगार मेले में जिले के 269 बेरोजगारों का चयन

0
543

गोपेश्वर,  सेवायोजन एवं दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को चमोली जिले के गौचर खेल मैदान में रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जिसमें निजि क्षेत्र कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से जिले के 269 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया।

रोजगार मेले के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर सुरेंद्र लाल तथा नगर पालिक अध्यक्ष गौचर अंजू बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से जिले के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के मुताबिक नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

स्वरोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, सहायक सेवायोजन अधिकारी सुशील चन्द्र चमोली, क्षेत्रीय सेवायोजना अधिकारी अनुभा जैन, दीन दयाल कौशल योजना के सहायक परियोजना निदेशक पृथ्वीराज रावत, जिला परियोजना प्रबंधक अंकित रावत आदि मौजूद थे।