बारातियों संग 28 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

0
1058

देहरादून। श्रीश्री बालाजी सेवा समिति के अथक प्रयासों से 28 जोड़ियां वर वधु रविवार को परिणय सूत्र में बंधेंगे। नव दम्पतियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति साधु समाज, समाज सेवी अपना आर्शीवाद प्रदान करेंगे।
समिति के मीडिया प्रभारी मनमोहन लखेड़ा ने बताया कि रविवार को बारात लेकर घोसी गली स्थित पंचायती मंदिर से सुबह 10 बजे बारात प्रस्थान कर पल्टन बाजार, धामावाला, झण्डा बाजार, सहारनपुर चैक होते हुये पथरी बाग स्थित ब्लैसिंग फार्म हाउस पहुंचेगी। जहां समिति के तमाम पदाधिकारी तथा 28 कन्याओं के माता पिता और संगे संबंधी बारात का विधिवत बारात का स्वागत करेंगे। फिर वर वधु एक दूसरे को जयमाला पहनाकर वैवाहिक जीवन के परिणय सूत्र बंधन बंधेंगे। तत्पश्चात् हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार बेदी के सात लेकर सातों वचन निभाने का संकल्प ग्रहण करेंगे तथा एक दूसरे को परिणय सूत्र बंधन के अनुसार जीवन यापन करने का भरोसा दिलायेंगे। विवाह स्थल पर गढ़वाली संस्कृति की परम्परा के अनुसार गढ़वाल के मांगल गीत गाये जायेंगे।
लखेड़ा ने बताया कि समिति इससे पूर्व पिछले छः वर्षो में उत्तराखण्ड की 98 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न करा चुकी है ये निर्धन कन्याए उत्तराखण्ड राज्य से ही चयनित की जाती हैं।
उन्होंने कहा कि समिति ‘‘कन्यादान महादान’’ और ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ ’’वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ;; के संकल्प को लेकर निरन्तर आगे बढ़ रही है। भविष्य में समिति सीता रसोई का आयोजन करने पर विचार कर रही। जिसमे हर सप्ताह 200 जरूरतमंदों को भोजन कराने की व्यवस्था की जा रही है।