पिथौरागढ़। प्लॉस्टिक की थैलियों के खिलाफ नगर पालिका ने नगर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाकर 29 व्यापारियों का चालन कर 10600 जुर्माना वसूला गया।
मंगलवार को नगर पालिका की टीम ने अधिशासी अधिकारी खीमानंद जोशी के नेतृत्व में नगर के गांधी चौक, महात्मा गांधी मार्ग, नया बाजार, केएमओयू स्टेशन, गुप्ता तिराहा सहित कई क्षेत्रों की दुकानों में छापे की कार्रवाई की। इस दौरान पालिका ने 29 दुकानों में प्लॉस्टिक की थैलियां मिलने, गदंगी व अतिक्रमण को देखते हुए चालान की कार्रवाई की। साथ ही मौके पर दुकानदारों से 10,600 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने कई दुकानदारों को गदंगी व अतिक्रमण को लेकर भी चेताया।नगरपालिका के ईओ खीमानंद जोशी ने कहा कि नगर में प्लॉस्टिक की थैलियों के कारोबार को और ना ही दुकानों में गदंगी व सड़कों में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।