धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाले डेढ़ लाख

0
678
ATM fraud

देहरादून। थाना नेहरू कोलोनी क्षेत्र के ​एक व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख रूपये धोखाधड़ी कर निकाले जाने का मामला समाने आया है। पीड़ित ने थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को राजीव कुमार पुरोहित पुत्र धनीराम पुरोहित निवासी विवेक विहार बालावाला ने थाना नेहरू कॉलोनी में लिखित तहरीर दी कि बीते 28 से 29 मई की रात मेें किसी व्यक्ति द्वारा उसके खाते से एक लाख पचास हजार 165 रूपये की निकासी की गई है। बताया कि उसने जब इस संबंध में बैक से जानकारी ली तो बैंक ने बताया कि उसके एटीएम कार्ड से ही दस बार में पैसे निकाले गये हैं। जबकि उसका एटीएम कार्ड उसके पास है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। प्रकाश में आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।