उत्तराखंड के आपदा क्षेत्र में राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत

0
589
helicopter crash
भारी बारिश और बादल फटने की आपदा से प्रभावित उत्तराखंड में राहत कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में आराकोट के बारिश से प्रभावित मोल्डी गांव में दुर्घटनग्रस्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि आपदा राहत सामग्री बांटकर मोरी से मोल्डी गांव पहुंचते समय तार से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। दुर्घटना के समय दो पायलट और एक स्थानीय व्यक्ति हेलीकॉप्टर में सवार थे। हादसे में पायलट और को पायलट समेत एक स्थानीय निवासी की मौत हो गई है। हेलीकाॅप्टर एक निजि कंपनी का था। सूचना पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

उत्तरकाशी मे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए देने की घोषणा करी। एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुँच के शवों को बरामद कर लिया है।