दून में मकान गिरने से एक बच्चा सहित तीन की मौत

0
295
REPRESENTATIVE IMAGE

जिले में भारी बारिश से देहरादून के राजपुर क्षेत्र अंतर्गत काठ बंगला बस्ती में आवास ढहने से एक बच्चा सहित दो महिला की की मौत हो गई है। जिलाधिकारी और स्थनीय विधायक ने घाटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए मसूरी में आज स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए है।

सोमवार सुबह आपदा नियंत्रण कक्ष से काठ बंगला बस्ती राजपुर रोड में भारी वर्षा के चलते मकान गिरने और लोगों के दबे होने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान घटनास्थल पर दो महिला व एक बच्चे का शव बरामद किया गया।

जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित अधिकारी के साथ सौड़ा सरोली पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी सोनिका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों बरामद बॉडी की पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए।इस मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी सोनिका ने मसूरी क्षेत्र में आज निजी और सरकार सभी प्रकार के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए। मौसम विभाग की ओर से पर्वतीय जिलों में ऑरेज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई।