ऋषिकेश में कुसैला मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी, 03 लोगों की मौत

0
567
कार
representational image

ऋषिकेश-टिहरी मार्ग पर स्थित तहसील नरेंद्र नगर आगरखाल कुसैला मोटर मार्ग पर ग्राम सलडोगी के समीप एक आल्टो कार के खाई में गिरी गई। इस हादसे कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि आगरा खाल के निकट कुसैला मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है, जिसकी सूचना पर टीम वहां पर पहुंची। आपदा प्रबंधन की टीम ने राहत कार्य प्रारंभ किया और खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला, जिनका नाम 52 वर्षीय दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी ग्राम फकोट, 37 वर्षीय सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह, ग्राम कसमोली, 57 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम आगर बताया गया है। सभी मृतकों के शव को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।