एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के 3 और मरीज भर्ती

0
426
aiims
राज्य सरकार कोविड-19 से उबर भी नहीं पाई है कि राज्य में ब्लैक फंगस की दस्तक ने परेशानी बढ़ा दी है। ब्लैक फंगस से एक व्यक्ति की मौत के बाद एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के 3 और मरीज भर्ती किए गए हैं। यह जानकारी एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने दी।
उन्होंने बताया कि एम्स में कोविड-19 का इलाज करवा रहे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई मरीजोंं में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं। एम्स में सोमवार को ब्लैक फंगस के 3 और मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें देहरादून निवासी एक 37 वर्षीय पुरुष,उधमसिंहनगर की 35 वर्षीय महिला और बिजनौर यूपी निवासी एक अन्य 45 वर्षीय महिला शामिल है। अब एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 22 हो गई है। इनमें से 13 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है । छह मरीजों की सर्जरी अभी की जानी है। ब्लैक फंगस से पीड़ि दो मरीजों की आंखों को निकालना पड़ा है।  बाकी के मृत टिश्यू व फंगस से खराब नाक की हड्डियों को काटना पड़ा है।  गुरुवार को देहरादून से रेफर हो कर आए कोरोना संक्रमित 36 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।