उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिलेंगे 3 नए जज

    0
    1519
    हाईकोर्ट
    Highcourt Nainital

    उत्तराखंड हाइकोर्ट में जल्द ही तीन नए जज नियुक्त होने की उम्मीद है। संभावना है कि आने वाले सोमवार को न्यायाधीशों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी। नए न्यायाधीश बनने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज तिवारी, शरद शर्मा और लोकपाल सिंह के नाम शामिल हैं।

    हाइकोर्ट में लंबे समय से न्यायाधीशों के चार पद रिक्त चल रहे थे। इन नियुक्तियों के बाद भी न्यायाधीश का एक पद खाली रहेगा। पहले हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के नौ पद थे जिन्हें बाद में बढ़ाकर 11 कर दिया गया था। वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश समेत कुल सात न्यायाधीश हैं।

    जस्टिस धर्मवीर शर्मा का देहांत हो जाने, जस्टिस ब्रह्म सिंह वर्मा के रिटायर होने और जस्टिस तरुण अग्रवाल का तबादला हो जाने के बाद खाली पदों की संख्या चार हो गई थी।