बद्रीनाथ में भीख मांग रहे 30 भिखारियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
1026

गोपेश्वर। बद्रीनाथ में यात्रियों से जबरदस्ती भीख मांग रहे 30 भिखारियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी भिखारियों को भिक्षा वृत्ति निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष बद्रीनाथ अनिल जोशी ने बताया कि बद्रीनाथ में ये भिक्षुक साकेत तिराहे से लेकर बद्रीनाथ पुल के समीप मंदिर पहुंच मार्ग पर बैठकर अथवा इधर-उधर चलते यात्रियों से जबरदस्ती भीख मांग रहे थे। कुछ भिक्षुक यात्रियों के कपड़े पकड़कर उन्हें भीख देने के लिए यात्रियों को मजबूर कर रहे थे और भीख न देने पर श्राप लगने की बात कर रहे थे। यात्रियों को इससे बेहद परेशानी हो रही थी। इन सभी को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को पुलिस उन्हें लेकर गोपेश्वर न्यायालय में लाया गया जहां उन्हें पेश करने के बाद पुरसाडी जेल भेज दिया गया है।