नैनीताल-बेतालघाट में 30 लोग मिले कोरोना संक्रमित

0
685
उत्तराखंड
FILE

नैनीताल जनपद मुख्यालय और जनपद के दूरस्थ बेतालघाट में सोमवार को 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में सोमवार को 141 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच हुई, इनमें 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि जनपद के ओखलकांडा विकासखंड के जितुवापीपल बिनकोट के 16 तथा गरजोली में दो बच्चे और गरमपानी में एक व्यक्ति यानी 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 16 लोगों में भी बच्चे-बड़े सभी उम्र के स्थानीय लोग शामिल हैं।

जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि संक्रमित पाए जा रहे लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर चिकित्सालय से दवाइयां तथा थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर आदि उपकरण दिए जा रहे हैं। सभी का ऑक्सीजन सेचुरेशन स्तर 90 से ऊपर आ रहा है, और 99 फीसद लोग दो से तीन दिन में ठीक हो जा रहे है। अब तक किसी को भी आगे रेफर करने की नौबत नहीं आई है। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश लोगों को कोरोना की एक अथवा दोनों टीके लग चुके हैं। इस वजह से भी लोगों को अधिक समस्या नहीं आ रही है।