यूक्रेन से उत्तराखंड के 9 विद्यार्थी बुधवार को आए

0
563
युक्रेन

यूक्रेन से आने वाले नौ छात्र देहरादून पहुंच चुके हैं। बुधवार को हवाई अड्डे पर प्रात: 8 बजे वह लोग पहुंचे। अब तक 37 छात्र देहरादून लाए जा चुके हैं जबकि तीन उड़ानें देर शाम तक आने की संभावना है।

इन विद्यार्थियों में कंचन हरिद्वार, स्नेहा पांडे, मोहम्मद आबिद टिहरी गढ़वाल, शौर्य टिहरी गढ़वा, ओसीन चंपावत तथा मानसी हरिद्वार के नाम शामिल हैं, जिनका प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनके परिजनों ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया।