303 कर्मचारी कंपनी से बाहर

0
633

पंतनगर सिडकुल सेक्टर दो में स्थित माइक्रोमैक्स मोबाइल और टीवी बनाने वाली भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री ने 303 श्रमिको को बाहर का रास्ता दिखा दिया है इस सम्बंध में फैक्ट्री प्रबंधन ने 303 श्रमिकों के नाम से फैक्ट्री गेट में नोटिस चस्पा कर दिया है, श्रमिको में महिलाये भी शामिल है। वही सुरक्षा के लिये फैक्ट्री में पुलिस तैनात है इस मामले की जानकारी मिलने पर श्रमिक भड़क गए और फैक्ट्री गेट में धरना शुरू कर दिया है। श्रमिको का आरोप है की फैक्ट्री प्रबंधन ने एक तरफा उनको बिना विश्वास में लिये फैक्ट्री से निकाल दिया, वो चार से पांच साल से फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

दरशल श्रमिको ने फेक्ट्री प्रबन्धक के खिलाफ श्रमिको के उत्पीड़न और शोषण को लेकर आवाज उठाई थी और मैनेजमेंट के समक्ष सैलरी, बोनस यूनिफार्म ओर ओबर टाइम को लेकर मांग पत्र दिया था। जिसमे मैनेजमेंट द्वारा उन्हें पहले तो कई माह टहलाया गया बाद में 1 सितम्बर को मैनेजमेंट द्वारा उनकी सैलरी में 14 सौ रुपये का इजाफा कर दिया गया था, जबकि अन्य मांगों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा था जिसको लेकर श्रमिको ने डीएलसी दफ्तर में यूनियन की फाइल लगाई थी इसी बात को लेकर कंपनी प्रबन्धक द्वारा 303 स्थायी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।