तेल कंपनियों ने किए 34 हजार घरेलू गैस कनेक्शन बंद

0
555

देहरादून। तेल कंपनियों ने राजधानी देहरादून के 34 हजार घरेलू गैस उपभोक्ताओं को नए साल पर जोरदार झटका दिया है। आधार नंबर जमा नहीं होने पर इन उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन ब्लॉक कर दिए गए हैं। तेल कंपनियों ने एक जनवरी से कार्यवाही शुरु कर दी है।

राजधानी में पांच लाख गैस उपभोक्ता है। जिनपर कंपनियों ने कार्यवाही करते हुए आधार कार्ड जमा न करने वाले इंडेन, बीपीसी व एचपीसी के करीब 34000 कनैक्शनों को ब्लॉक कर दिया गया हैं। हालांकि अभी ये आंकड़ा स्पष्ट नहीं है कि अभी इनमें से कितने इंडेन के,कितने बीपीसी के और कितने एचपीसी के है। लेकिन माना जा रहा है कि जिन लोगों ने आधार कार्ड जमा नहीं किया था और लम्बें समय से तेल कंपनियों की मांग के बावजूद लोग गैस एजेंसी नहीं पहुंचे तो इसपर कंपनी ने सख्त रुक अपनाते हुए कार्यवाही शुरु कर दी हैं।
वहीं कंपनी द्वारा पहले चरण में कार्यवाही करते हुए 17 एजेंसियों में प्रति एजेंसी तकरीबन 2000 कनैक्शन ब्लॉक कर दिए गए है। इनमें कई लोगों ऐसे भी है तो फर्जी कनैक्शन का उपयोग कर कर रहे थे, उन्होंने एक कनैक्शन को तो आधार कार्ड से लिंक करा दिया था दूसरे कनैक्शन पर वो नॉन सब्सिडी के तहत सलेंडर ले रही थे। लेकिन अब उन्हे एक ही कनैक्शन पर गैस उपलब्ध होगी और दूसरे सलेंडर बंद कर दिए गए है। इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि जिन कनैक्शनों को बंद किया गया था ये कनैक्शन फर्जी तरीके से खुलवाए गए थे और ये एक ही नाम के दो-दो कनैक्शन थे। इसलिए इनपर कार्यवाही की जा रही है।
वहीं अभी तेल कंपनी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रहे है लेकिन गैस एजेंसियों की माने तो ये उन लोगों के कनैक्शन बन्द किए गए है जिन लोंगो के आधार कार्ड जमा नही किए थे।
कंपनियों का कहना है अब सब्सिडी केवल उन्हीं को मिलेगी जिनके आधार नंबर बैंक अकाउंट नंबर गैस एजेंसी में जमा होंगे। तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं से रसोई गैस कनेक्शन चालू रखने के लिए केवाईसी भी मांगा है। अगर किसी उपभोक्ता ने केवाईसी भर दिया और आधार नंबर नहीं दिया तो उसका कनेक्शन तो चालू रहेगा लेकिन सब्सिडी का लाभ उन्हें नहीं मिलेगी।
इस संबंध में आईओसीएल(एलपीजी) के एरिया मैनेजर एसके सिन्हा ने बताया कि हमारे पास जो निर्देश आए हैं उसके अनुसार अगर किसी उपयोगिता ने केवाईसी और आधार कार्ड आधार नंबर नहीं दिया है तो उसका कनेक्शन ब्लॉक करने का प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है। इसकी सूचना उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए दी जा रही है। अगर कोई उपभोक्ता बाद में भी इसे जमा करेगा तो उसका कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा।
दून में कुल उपभोक्ता
इंडेन- 3,50000
बीपीसी-100000
एचपीसी-50000
कुल-500000