शनिवार को देश को मिलेंगे 347 जाबांज

0
590

देहरादून। शनिवार को इंडियन मिलिट्री एकडमी (आईएमए) देश को 347 जवान समर्पित करेगा। इसके साथ ही विभिन्न देशों के 80 जेंटलमेन कैडेट्स भी अपने-अपने देशों की सेवा के लिए आईएमए में अंतिम पग पार करेंगे। इसी को लेकर 7 दिसम्बर को आईएमए से पास आउट होने वाले देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट भी पूरी शिद्दत के साथ रिहर्सल में जुटे हुए हैं।

गुरुवार को आईएमए के चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वॉयर पर हुई कमांडेंट परेड में 347 भारतीय और 80 फोरन जेंटलमैन कैडेट्स ने पूरा दमखम दिखाया। एकेडमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा ने परेड की सलामी ली। रिहर्सल परेड के दौरान जेंटलमैन कैडेट जोश व जज्बे से भरपूर दिखे। कमांडेंट ने पासिंग आउट बैच के जेंटलमैन कैडेटों को अग्रिम शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि बतौर आर्मी ऑफिसर सेना का हिस्सा बनने जा रहे कैडेट्स को सैन्य परंपराओं का निवर्हन कर आगे बढ़ाना होगा। सैन्य जीवन में आने वाली चुनौतियों को पार करने की सीख भी उन्होंने दी।