एक शिक्षक के भरोसे 35 बच्चों का भविष्य

0
685

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तहसील के नौगांव जूनियर हाईस्कूल के छात्रों का भविष्य एक शिक्षक के सहारे टिका हुआ है। विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद से कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है। ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं। जिससे आहत ग्रामीणों ने अब आंदोलन का मन बना लिया है। डीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर शिक्षक तैनात करने की मांग की है।

करीब 35 छात्र संख्या वाले जूनियर हाईस्कूल में बीते छह माह से एक ही शिक्षक मौजूद है। इससे पूर्व विद्यालय में तीन शिक्षक तैनात थे, जिनमें से दो का मार्च माह में ट्रांसफर हो गया था। उनके स्थान पर आजतक कोई नियुक्ति नहीं हुई है। ग्रामीणों द्वारा शिक्षा विभाग और प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया।

गांव के विजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते विद्यालय के छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। विभागीय अधिकारी भी प्रमोशन के बाद नए शिक्षक तैनात करने का आश्वासन देकर टाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर शिक्षक नियुक्त नहीं किए गए तो ग्रामीणों द्वारा जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मदन लाल, भरत सिंह, अमिता देवी, विमला देवी, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।