भविष्य बद्री के लिए 35 सदस्यीय दल रवाना, 11 विदेशी भी शामिल

0
755

गोपेश्वर। पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ‘देखो अपना देश’ की थीम पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को 35 सदस्यीय ट्रैकिंग दल को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर से भविष्य बद्री के लिए रवाना किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने ट्रैकिंग दल को कुंड काॅलोनी स्थित आॅफिसर्स क्लब से हरी झंडी दिखाकर भविष्य बद्री के लिए रवाना किया। उन्होंने ट्रैकिंग दल के सभी सदस्यों का मार्ग निर्देशन करते हुए सफल ट्रैकिंग के लिए अपनी शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि भविष्य बद्री की ट्रैकिंग से निश्चित रूप से आने वाले समय में लोगों को भविष्य बद्री के संबंध में जानकारी मिलेगी तथा अन्य ट्रैकों की तरह भविष्य बद्री ट्रैक पर भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेंद्र पांडेय ने बताया कि साहसिक खेलों में प्रतिभाग करने वाले जिले के 35 सदस्यों को ट्रैकिंग दल में शामिल किया गया है जो 20 सितम्बर को गोपेश्वर से सुभाई पहुंचेगा तथा रात्रि विश्राम सुभाई में करेगा। अगले दिन 21 सितम्बर को ट्रैकिंग दल सुभाई से भविष्य बद्री तथा भविष्य बद्री से वापस सुभाई पहुंचेगा तथा 22 सितम्बर को होमस्टे लाथार्थियों एवं संचालकों के साथ जोशीमठ में एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। विश्व पर्यटन दिवस पर 27 सितम्बर को गोपेश्वर से घिंघराण तक माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा गढवाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह, गोपेश्वर में थीम पर आधारित फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनपद चमोली की लोक संस्कृति व उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का फोटोग्राफी के माध्यम से प्रदर्शन की जायेगी।
इससे पूर्व गुरुवार को पर्यटन पर्व पर कुंड काॅलोनी स्थित आॅफिसर क्लब में आयोजित योग शिविर में योगागुरू चन्द्र मोहन भंडारी ने योगाभ्यास कराया। योग शिविर में पौलेंड (यूरोप) से आये 11 विदेशी पर्यटकों, ट्रैकिंग दल के सभी सदस्यों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, सीएमओ डा. तृप्ति बहुगुणा, सीएचओ नरेंद्र यादव, जीएमडीआईसी डा. एमएस सजवाण आदि ने प्रतिभाग किया।