जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मतदान के बाद मतदान पेटियां पहुंच गई है, जिन्हें तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है। राबाइका गोपेश्वर में बने मतगणना स्थल पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन तीन त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रखी गयी है।
बदरीनाथ और थराली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदान केंद्र की कुछ ईवीएम बुधवार की शाम को ही पहुंच गयी थी ये वे मतदान स्थल थे जो जिला मुख्यालय के करीब के थे। शेष ईवीएम को लेकर मतदान कर्मी गुरूवार को गोपेश्वर पहुंचे।
दूरस्थ क्षेत्रों से ईवीएम लेकर मतदान कर्मी मुख्यालय की ओर चल निकले है इनमें से कुछ ऐसे मतदेय स्थल है जहां से 10 से 25 किमी पैदल चल कर मतदान कर्मी मुख्यालय पहुंचेगे।
ईवीएम जमा करने आ रहे मतदान कर्मियों को मतगणना स्थल पर सभी प्रपत्रों की औपचारिकता पूरी करनी पड़ रही है। आवश्यक दस्तावेजों में कोई कमी न रह जाय इसके सभी नियमानुसार प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन स्वयं मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम पर निगरानी रखे हुए है।
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि जीजीआईसी गोपेश्वर में बने मतगणना स्थल व ईवीएम को तीन सुरक्षा घेरों में रखा गया है। जहां ईवीएम है उसकी जिम्मेदारी आईटीवीपी को सौंपी गई है, जबकि दूसरा सुरक्षा घेरा पीएसी के जिम्मे होगा है तथा तीसरा घेरा सशस्त्र पुलिस का है। प्रत्येक अनुमन्य व्यक्ति या वाहन पर भी निगरानी होगी। जो भी व्यक्ति प्रवेश करेगा उसका नाम लॉक बुक में दर्ज किया जाएगा। पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी वहां रहेंगे। हर गतिविधि पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे है।