सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित चार की मौत

0
804

नैनीताल/रामनगर। रामनगर के नेशनल हाइवे में हल्दुवा गांव के समीप शनिवार सुबह कार के पेड़ से टकराने पर उसमे सवार एक दंपति चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एकमात्र दो साल के बच्चे की जान बची। सभी मृतक एक ही परिवार से बताए जा रहे है। मृतकों को काशीपुर 108 एम्बुलेंस से रामनगर सयुंक्त चिकित्सालय लाया गया। वहीं पुलिस ने सभी मृतकों के शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाई शुरू कर दी है।
शुक्रवार की शाम ग्राम नत्थनपुर हिमगिरि देहरादून निवासी पूजा,पति हिमांशु असवाल, बेटा दो वर्षीय कृष्णांक, सास सरोज असवाल स्विफ्ट डिजायर कार से हल्द्वानी के कटघरिया आ रही थी। शनिवार की सुबह रामनगर से 11 किलोमीटर पहले हिम्मतपुर ब्लॉक आमपानी गेट के पास अचानक कार पेड़ से टकरा गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक परिवार के 3 लोगों और ज्वालापुर हरिद्वार निवासी चालक सूरज सैनी की मौत हो गई। जबकि 3 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी मृतकों की रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। जबकि दो वर्षीय मासूम को काशीपुर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में चालक सूरत सेनी पुत्र राम गोपाल निवासी राजनगर ज्वालापुर हरिद्वार, पूजा मेरिया, उसके पति हिमांशु असवल निवासी हिमाद्री लेन नम्बर 4 नेहरुग्राम नत्थनपुर देहरादून, एवं पूजा की सास सरोज बाला की मौके पर ही मौत हो गई। पूजा का कटरिया में मायका है। पूजा के पिता सेवानिवृत्त सहायक मंडल प्रबंधक एलआईसी हल्द्वानी से रिटार्यड हैं। घर की इकलौती थी। चार साल पहले ही उसकी देहरादून निवासी हिमांशु से विवाह हुआ था।