सुरक्षाबलो के साथ मुठभेड़ में 4 माओवादी ढेर

0
815

भुवनेश्वर,  कोरापुट जिले के नारायणपाटना इलाके के डोकारी घाटी में रविवार रात को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं। मारे गये माओवादियों में तीन महिला भी हैं।

पुलिस के मुताबिक, मारे गये तीनों माओवादी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की आंध्रप्रदेश-ओडिशा स्पेशल जोनल कमेटी से जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार डोकारी घाटी में माओवादियों के होने की गुप्त सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट वल्योंटपी फोर्स (डीवीएफ) व स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया था। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन महिला व एक पुरुष माओवादी का शव बरामद किया गया है।

घटनास्थल से भारी मात्रा में गोलाबारूद व माओवादी साहित्य भी बरामद किए गए हैं।ओडिशा पुलिस के आईजी आपरेशन आरपी कोचे ने बताया कि डीवीएफ व एसओजी द्वारा चलाया जा रहा अभियान अभी भी चल रहा है।