केदारनाथ में चार तीर्थयात्रियों का निधन

0
521
FILE

केदारनाथ धाम में मंगलवार शाम अत्यधिक ठंड लगने और दिल का दौरा पड़ने से चार तीर्थयात्रियों का निधन हो गया। चारधाम यात्रा काल में केदारनाथ में इससे पहले ठंड लगने या अन्य बीमारियों की वजह से 30 अन्य श्रद्धालुओं का निधन हो चुका है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने दी।

मृतकों में उत्तर प्रदेश के प्रताप नगर के रविन्द्र नाथ मिश्रा (56), महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की अनिता राय सिन्धे (65), मध्य प्रदेश के मान कुंवर नागर (60) और राजस्थान के नथवाड़ा थाना क्षेत्र की लता कमावत (56) शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला के मुताबिक मंगलवार को 522 तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। ओपीडी में 34471 लोगों की जांच और उपचार किया गया। उन्होंने अपील की है कि गंभीर बीमारी, डायबिटीज, हार्ट, बीपी जैसी समस्याओं से घिरे से लोग चारधाम यात्रा से परहेज करें।