स्मेक के साथ 4 अभियुकत गिरफ्तार

0
646

13/14-7 की रात को एसएसपी के निर्देशन में देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों एवम वाहनों आदि का चेकिंग अभियान कर दौरान 4 अभियुकत प्रकाश पंत, रिक्की, ब्रजेश व नीरज को सिध्दहोवाला से अवैध 30 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) सहित एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि चारों छात्र जोकि 20-23 साल के है, लगभग 7-8 महीने से नशा करने के आदि थे अौर अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए मुरादाबाद से सस्ते दाम पर स्मेक लाकर देहरादून में पढ़ने वाले छात्रों को मोटे दाम पर बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करना बताया।

अभियुकतगण द्वारा पूछताछ पर देहरादुन एवम उसके आस पास के कई नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।