बलभद्र की याद में 45 वें ऐतिहासिक खलंगा मेला 24 नवम्बर को

0
781
देहरादून,  गोरखा फौज के सेनानायक बलभद्र की याद में “45वें प्रसिद्ध ऐतिहासिक खलंगा मेला -2019” का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 24 नवम्बर को शुभारंभ करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकार नेपाली संस्कृति के साथ ही गढ़वाली, कुमाउनी लोकनृत्यों की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी।
बलभद्र खलंगा विकास समिति  के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल दीवान सिंह खड़का ने कहा कि खलंगा युद्ध के वीर-वीरागंनाओं के बलिदान और अंग्रेजों को हराने वाले सेनानायक बलभद्र की याद में आयोजित किया जाता है। मेले में प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र रावत मुख्य अतिथि रहेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक गणेश जोशी, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्‍ट एवं वरिष्ठ गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि नालापानी सागर ताल में होने वाले 45 वें खलंगा मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर को चंद्रयानी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद खलंगा युद्ध के वीर वीरांगनाओं का श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी।
24 नवम्बर को सुबह रन फॉर खलंगा आयोजन के बाद सुबह 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खलंगा युद्ध के वीरों का गुणगान किया जाएगा। मेले में सेना का आर्मी बैंड और खुखरी नृत्य के साथ ही गढ़वाली, कुमाउनी और नेपाली लोकनृत्य, साथ ही लजीज गोर्खाली व्‍यंजनों के स्‍टाॅल एवं लाटरी के लक्‍की ड्रा भी मुख्‍य आकर्षण का केंद्र होंगे। समिति की ओर से सभी के लिए वनभोज का आयोजन भी होगा।