482 पेटी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

0
3530

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है। शराब चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, रानीपुर झाल पर चैकिंग के दौरान तड़के ट्रक (संख्या यूके-08-टीए-1871) को रोककर उसकी चैकिंग की गयी तो ट्रक में गाजर के कट्टे भरे पड़े थे। उक्त सम्बन्ध में वाहन चालक व अन्य दो व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो चालक सकपकाने लागा। शक होने पर गाजर के कट्टों की चैकिंग की गई तो उसमें शराब की पेटियां भरी पड़ी थी। पुलिस ने कट्टों से 140 पेटी मैकडाउल व 342 पेटी अंगे्रजी शराब कुल 482 पेटी शराब की बरामद की।
पूछने पर चालक ने बताया गया कि उक्त शराब ज्वालापुर क्षेत्र में छोड़ने के लिए कहा गया था। पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख रुपये के करीब बताई गई है। ट्रक की नम्बर प्लेट भी फर्जी पायी गयी। पकड़े गए आरोपियों का नाम महेन्द्र पुत्र स्वरूप सिंह निवासी सन्दोली थाना पहेवा कुरूक्षेत्र हरियाणा, सुभाष पुत्र बृजलाल निवासी कृष्णापुरा थाना पिपली कुरूक्षेत्र हरियाणा तथा सोनू पुत्र बृजलाल निवासी कृष्णापुरा थाना पिपली कुरूक्षेत्र हरियाणा बताया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। पकड़ी गई शराब कांग्रेस प्रत्याशी की बताई जा रही है।