सीएम आवास पर आत्महत्या के इरादे से जा रहे पांच लोग गिरफ्तार

0
706
Crime,Loot
Representative Image

मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या के इरादे से जा रहे पांच लोगों को थाना भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपी बीपीएड बेरोजगार संघ के सदस्य हैं। इन्होंने करीब 15 दिन पूर्व नेहरू स्टेडियम में धरना-प्रदर्शन कर सरकार को चेताया था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे पंद्रहवें दिन अपनी डिग्री फाड़ देंगे और देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के बहार आत्महत्या कर लेंगे।

रविवार को पुलिस ने रुड़की से इस संगठन के पांच कार्यकर्ताओं को रुड़की से बोलेरो कार में देहरदून सीएम आवास के लिए रवाना होने के बाद भगवानपुर में कस्टडी में ले लिया। आत्महत्या का प्रयास करने वाले बेरोजगारों में पल्लवी कुकरेती, प्रवीन कुमार, नरेन्द्र कुमार, विनीता और राम गोपाल शामिल हैं। पल्लवी कुकरेती ने बताया की अगर उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी तो उनके पास कोई और विकल्प ही नहीं है। उन्होंने कहा कि हर बार उन्हें अश्वाशन देकर टाल दिया जाता है। इससे हताश होकर ही सब बेरोजगार अब आत्महत्या हो मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार तो प्रसाशन ने आदेश जारी करके उनकी गिरफ्तारी करा दी, लेकिन अगर जल्द ही बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिए गए तो वो इसी तरह से आत्महत्या का प्रयास फिर से करेंगे।