पुलिस लाइन में शराब पीने के मामले में 5 पुलिस कर्मी निलंबित

0
626

देहरादून। पुलिस लाइन में शराब पीने का वीडियो वायरल मामले में जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने रविवार को पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिसकर्मी देहरादून पुलिस लाइन में आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए थे। इस मामले को संज्ञान लेते हुए डीजीपी अनिल रतूड़ी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद पांच पुलिसकर्मी में हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल नितिन चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।