‘पॉलीथिन मुक्त ग्रीन दून मिशन’ के तहत 50 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला

0
491
देहरादून,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर  ‘पॉलीथिन मुक्त ग्रीन दून मिशन’ के तहत देहरादून में 50 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मानव श्रृंखला की शुरुआत की। मियां वाला चौक से मुख्यमंत्री, मेयर सुनील उनियाल गामा और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मानव श्रृंखला का हिस्सा बने।
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि यह अनोखा अभियान है। इस अभियान में एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया है, पीएम मोदी देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना चाहते हैं। उनके आह्वान पर उत्तराखंड में भी अभियान की शुरूआत की गई है।
पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरुकता लाने के लिए यह कार्यक्रम नगर निगम देहरादून ने आयोजित किया। श्रृंखला में स्कूली बच्चों, व्यापारियों, कर्मचारियों ने देश को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया।