सामाजिक संस्था हंस कल्चरल सेंटर व द हंस फाउंडेशन के प्रेरणाश्रोत भोले महाराज और माता मंगला ने पत्रकारों के कल्याण के लिए 50 लाख रुपये के कल्याण कोष व महिला पत्रकारों के लिए क्लब में महिला कक्ष निर्माण के लिए पांच लाख की घोषणा की। उन्होंने कक्ष निर्माण की शुरुआत के लिए ढाई लाख रुपये का चेक भी भेंट किया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पधारे हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज व माता मंगला ने पत्रकारों व उनके परिजनों के गंभीर बीमारी में मदद करने की बात कही। हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोला महाराज व मंगला माता ने कहा कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा करना है इसके लिए वह प्रयासरत है। इस अवसर पर माता मंगला ने कहा कि पत्रकारिता राष्ट्रीयता व मूल्यों के आधार पर होनी चाहिए। पत्रकारों की भूमिका सार्थक दिशा में हो। चुनौतियां बहुत हैं, पर उन्हीं चुनौतियों में से रास्ते भी निकलते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सनसनी पैदा करने वाला उपकरण नहीं बनना चाहिए। पत्रकारों को विचार कर अध्यात्म, संस्कृति व मिट्टी का स्थान कैसे बढ़े, इस पर सोचकर लिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक प्रकार का धर्म है। सकारात्मक पत्रकारिता वही होती है जो मूल्यों के आधार पर चलती है। इससे पूर्व
उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवीन थलेड़ी ने भोले महाराज का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब महामंत्री भूपेंद्र कंडारी ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘हंस फाउंडेशन का कार्य उत्तराखंड में चहुओर सराहा जा रहा है।’