नए साल पर सैलानियों के लिए कैम्पिंग और रिवर राफ्टिंग पर 50 प्रतिशत की छूट

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश मे गंगा के तट नए साल के स्वागत के लिए सज गये है ,राफ्टिंग कंपनिया भी ग्राहकों को लुभाने के लिए साल के इस वीकेंड पर बीच कैम्पिंग ओर रिवाराफ्टिंग पर 50 प्रतिशत की छूट दे रही है। अगर आप हर साल के शोर शराबे से परेशान है तो गंगा के तट पर शांति ओर रोमांच का अनुभव कर सकते है। साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति ओर खानपान का मजा भी उठा सकते है गंगा के  तट आपके इंतज़ार के लिए सज गये है।

10517326_1575794285971707_3904411165797686078_o पश्चिमी देशो के साथ साथ भारत में भी अब एडवेंचर स्पोर्ट  दीवानापन बढ़ता जा रहा है उत्तराखंड में ऋषिकेश की  पहचान वर्ल्ड  मैप पर रिवर राफ्टिंग के साथ साथ  बंजी जम्पिंग ,रेप्लिंग ,फ़्लाइंग फॉक्स जैसे विदेशी खेलो से भी बनती जा रही है। रोज़ बड़ी संख्या में दीवाने इन खेलो का लुफ्त उठाने उत्तराखंड में आ रहे है। दीपक भट्ट,राफ्टिंग व्यवसायी  का कहना है की ऋषिकेश में राफ्टिंग कम्पनिया अपने न्यू इयर  टेरिफ में एक कपल के  एक रात दो दिनो के लिए लंच डिनर ब्रेकफास्ट राफ्टिंग कैंप फायर के साथ मात्र 2500 से शुरुवात की है और तीन दिन और दो रातो के लिए राफ्टिंग माउन्टेन ट्रेकिंग कैंप फायर लंच डिनर ब्रेकफास्ट के लिए 4999 से शुरुवात की है। राफ्टिंग कंम्पनियां 2500 से लेकर 12000 रूपये तक के आकर्षक पैकेज दे रहे है। दिल्ली से आयी पर्यटक श्रेया ने कहा की  ऋषिकेश  पहुंचकर राफ्टिंग का मजा ले रहे है। गंगा की लहरों पर सवारी के खेल का नाम है रीवर राफ्टिंग ,जिसका अनुभव एक नया रोमांच दे देता है।उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन  की पहचान बन गयी  रिवर राफ्टिंग अब नयी उचाईयो को छूने  लगी  है अभी तक आपने अगर रिवर राफ्टिंग का मजा नहीं लिया है तो चले आईये ऋषिकेश

उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी के तट पर नए साल का इंतज़ार के लिए सज गए है होटल और रिवर राफ्टिंग कम्पनिया पर्यटकों को आकर्षक पैकेज दे रही है अगर आप एक नए अनुभव की तलाश में है तो चले आये ऋषिकेश।