50 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पीड़ित

    0
    477
    पुलिस

    कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। अकेले उत्तराखंड पुलिस विभाग में लगभग 50 से अधिक कोरोना पीड़ित कर्मचारी पाए गए।

    गुरुवार को विभाग की जानकारी के अनुसार अब तक 13062 एंटीजन टेस्ट में पाया गया कि कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसकी शुरूआत गत दिनों राष्ट्रपति के परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के दौरे से हुई थी, उस समय 7 पुलिस कर्मियों को कोरोना पीड़ित पाया गया था।

    पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिये गये निर्देश के अनुसार सभी पुलिस कर्मियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है, जिसमें 50 से अधिक पुलिसकर्मी पीड़ित पाए गए हैं जो संवेदनशीलता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। पुलिस विभाग में कोरोना के बढ़ते प्रकरण चिंताजनक है।

    कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित रामनगर स्थित रामनगर स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान हैं जिनकी संख्या 25 है। इनमें 19 जवान कोरोना पीड़ित पाए गए। हरिद्वार में दस तथा पौड़ी में 6 जवान कोरोना पीड़ित पाए गए, इन सभी को दोनों वैक्सीन लगी हुई है। फिलहाल विभाग ने कोरोना पीड़ितों को एकांतवास में भेज दिया है।