भर्ती रैली के दूसरे दिन 550 युवाओं ने लगाई दौड़

0
1273
Army opening in kotdwar for youth
Army Vacancy

रानीखेत। तीन दिवसीय भर्ती रैली के दूसरे दिन बुधवार को सैनिक जीडी (अहीर, राजपूत, गोरखा, नागा) के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों के सैन्य परिवारों से जुड़े 550 युवाओं ने भर्ती में दौड़ लगाई।
केआरसी की यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली में दूसरे दिन बुधवार को 550 में से 298 अभ्यर्थियों ने दौड़ में सफलता प्राप्त की। दौड़ में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रमाणपत्रों की जांच कराई जा रही है। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली जारी है। राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों के लिए सैनिक जीडी (स्पोर्ट्समैन) का भी आयोजन किया गया। दोनों के लिए भारी संख्या में नौजवान भर्ती में शामिल होने रानीखेत पहुंचे। प्री-हाईट टेस्ट में फिट पाए गए 550 युवाओं को ही भर्ती के लिए दौड़ में शामिल होने का मौका मिला। विभिन्न टोलियां बनाकर कराई गई दौड़ में कुल 298 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की। इनमें 257 रिलेशन अभ्यर्थी और 41 स्पोर्ट्समैन शामिल हैं। दौड़ में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रमाणपत्रों की जांच जारी है।
भर्ती रैली भर्ती अधिकारी केआरसी के जीएसओ- 1प्रशिक्षण ले. कर्नल नक्षत्र भंडारी व ले. कर्नल हरीदर्शन वी के निर्देशन में चल रही है। यूनिट हेडक्वार्टर भर्ती रैली के तीसरे और आखिरी दिन 21 जून को सैनिक ट्रेडमैन के पदों की भर्ती होगी, जिसमें देश के सभी राज्यों के नौजवान प्रतिभाग करेंगे। दौड़ व शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का अगले सप्ताह मेडिकल होगा।