पांच दिवसीय रुद्रनाथ महोत्सव का आगाज

0
847

रुद्रप्रयाग। नगर पालिका रुद्रप्रयाग की ओर से आयोजित गुलाबराय मैदान में पांच दिवसीय रुद्रनाथ महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आगाज हुआ। पहले दिन स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों का दर्शकों ने देर शाम तक आनंद लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर के किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेला हमारी संस्कृति की पहचान है। आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए इनका आयोजन जरूरी है। मेलों में स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि रुद्रनाथ महोत्सव को भव्य रूप देने में नगर पालिका ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिले की जनता को मेले का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, इनका लाभ उठाना चाहिए। मेले में सरकारी विभागों के स्टाॅल लगे हैं, जहां पर योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है।
इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण एवं नगर के कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर डॉ हरक का स्वागत किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह झिंक्वाण ने भी माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह जिला डॉ हरक सिंह की बदौलत मिला है। उन्होंने गुलाबराय होते हुए पुनाड़,औंण तक मोटर मार्ग की स्वीकृति की मांग की।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने कहा कि जखोली में सैनिक स्कूल और कृषि महाविद्यालय डॉ. हरक सिंह के प्रयासों से ही मिला है। मगर इसके हाल आज बुरे हैं। उन्होंने मंत्री से इन दोनों संस्थानों के पुनरोत्थान के लिए सकारात्मक कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डयाल ने मेलों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह मिलन का माध्यम है और जनता इसका पूरा लाभ उठाए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने मेले में सभी अतिथियों का स्वागत किया।
केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देवप्रकाश सेमवाल, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, आरएसएस के संजय पांडेय ने अतिथि के सहयोग के प्रति कृतज्ञता जताई। इस दौरान डॉ हरक सिंह ने सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का शुभारंभ और निरीक्षण भी किया। मंच का संचालन युवा नेता बष्टी जगवाण ने किया।
रुद्रनाथ महोत्सव में पहले दिन लोक गीतों की धूम रही,जहां नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने शानदार नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। वहीं गढ़ श्रेष्ठ कला मंच पौड़ी ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग, सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी, अनूप नेगी पब्लिक स्कूल गुलाबराय, राजकीय बालिका इंटर कालेज रुद्रप्रयाग, गुरुरामराय पब्लिक स्कूल तिलणी आदि ने अनेक गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां दी। गढ़ श्रेष्ठ कला मंच पौड़ी द्वारा हिमवंत देश मेरु त्रियुगीनारैण, स्याली बम्पाली, मन भरमैग्ये मेरु आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों के बाद मुख्य अतिथि और नगर पालिका द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रुद्रनाथ महोत्सव में स्थानीय लोक गायक कुलदीप कप्रवाण, नवीन सेमवाल एवं पूनम सती ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में तीनों लोक गायकों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। लोक गायक कुलदीप कप्रवाण ने मेरी राजुला, कमला बठिणा, हे रूड़ी सहित कई गीतों की प्रस्तुति दी, जबकि नवीन सेमवाल और पूनम सती ने बामणी और सुण ले जरा गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर सभासद अंकुर खन्ना, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र रावत, प्रभारी ईओ संजय रावत, चन्द्रशेखर चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, जिला पंचायत सदस्य गोपाल पंवार, योगम्बर सिंह नेगी, प्रदीप चैधरी, मान सिंह जगवाण, पूर्व सभासद पंकज बुटोला, ओपी सेमवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जनता मौजूद थी।