खाई में गिरा मैक्स वाहन, छह की मौत और चार घायल

0
566
झील
Representative Image
नई टिहरी,  ज्वारना-बंगियाल लिंक मोटरमार्ग पर देवीधार के पास एक एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन में सवार छह लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर घायल हो गए। घायलों को चंबा और जिला अस्पाताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
कंडीसौड़ तहसीलदार उपेन्द्र बहुगुणा ने बताया कि शुक्रवार को ज्वारना-बंगियाल लिंक मोटरमार्ग पर करीब सवा तीन बजे एक  मैक्स वाहन अनियंंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार फूलचंद (चालक) (42) पुत्र  सब्बल सिंह निवासी नेरी, गुड्डी देवी (36) पत्नी रमेश सिंह, पार्वती देवी (65) पत्नी कंसर सिंह दोनों निवासी ग्राम बरनू, नत्थे सिंह (60) पुत्र ध्यालू, कुंवारा देवी (65) पत्नी इंद्र सिंह दोनों निवासी ग्राम तिखोन, वीर सिंह (60) पुत्र मंगल सिंह निवासी डांग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्शनी देवी (50) पत्नी गोविन्द सिंह निवासी बरनू, लक्ष्मी देवी (50) पत्नी नरेन्द्र सिंह, सूरत सिंह (65) पुत्र धूम सिंह व राजेन्द्र सिंह (45) पुत्र प्रेम सिंह सभी निवासी ग्राम तिखोन घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चंबा थाना पुलिस व राजस्व पुलिस टीम के सहयोग से ग्रामीणों ने घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। जहां से निजी वाहनों की मद्द से घायलों को चंबा के निजी अस्पताल और जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचाया गया।  बताया गया कि सभी लोग भमोरीखाल गांव में अपने रिश्तेदार के यहां चूड़ाकर्म समारोह में शामिल हो कर आ रखे थे। भमोरीखाल से वापस लौटते समय वाहन देवीधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौसम खराब होने के कारण पुलिस और प्रशासन की टीम को रेस्क्यू कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मोटर दुर्घटनाओं में तीन माह में14 की मौत
जनपद में वर्ष 2020 के शुरूआती तीन माह में हुई वाहन दुर्घटनाओं में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 4 लोग घायल हुये हैं। ब्यौरा इस प्रकार है-
-7 जनवरी का ऋषिकेश-चंबा राजमार्ग पर पाइपों से लदा ट्रक टायर फटने के कारण ताछला बैंड पर दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में देहरादून निवासी चालक दीपक थापा की मौत।
-13 जनवरी, 2020 को कोटी कालोनी डी ब्लाक के पास रात के वक्त मोटरसाइकिल सवार के खड़े ट्रक से टकराने से  निवासी कोटी कालोनी संदीप नेगी पुत्र बुलक सिंह की मौत।
-16 जनवरी, 2020 को देवप्रयाग-ऋषिकेश राजमार्ग पर सकनिधार के पास आल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत।
06 मार्च, 2020 को थौलधार ब्लाक के ज्वारना-बगियाल मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त। छह की मौत, 4 घायल