उत्तराखंड में शुरु हुई 66वीं ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

0
735

देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने पुलिस लाईन में मंगलवार को 66 वें ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का शुभारम्भ रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ कर किया।इस दौरान राज्यपाल ने देश भर से आई कई पुलिस टीमों के मार्चपास्ट की सालामी ली।समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत और उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

6a86cc55-5675-41a9-9624-80abc26fa0a7

अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आयोजन सचिव व अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि ”पुलिस एथेलिटिक्स चैंपियनशिप की उत्तराखंड पहली बार मेजबानी कर रही है। प्रतियोगिता में 32 पुलिस टीम के 1119 पुलिस के खिलाड़ी शिरकत कर रहें हैं। जिसमें 275 महिला खिलाड़ी भी अपना खेल कौशल दिखाएंगी। चैंपियनशिप में 26 राज्यों वे सात केन्द्रिय शस्त्र पुलिस बल के खिलाड़ी समेत कुल 32 टीम प्रतिभाग कर रही है।” यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से शुरु होकर 30 दिसंबर तक चलेगी।इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मे होगा।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अनिल रतूड़ी ने कहा कि ”हमारा देश आज भी एक ऐसा देश है,जिसका एक बडा भाग आज भी गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है, और हम उन लाखों लोगों में से एक है, जिन्हे इस तरह का मौका मिला है, मेरा सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है, कि इस प्रतियोगिता को खेल भावना से खेले,साथ ही देवभूमि में आने का पूरा फायदा ले। यहां की जानमानी प्रर्यटन स्थानों में घूमें।”

f599f9b2-1822-4962-96e2-8ef340d7e200

उद्घाटन अवसर पर पीएसी बैंड की धुन पर राष्टगान की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्य-मुख्य नृत्य जिसमें छोलिया नृत्य, जौनसारी नृत्य, गौखार्ली नृत्य,हिमालयी महाकुम्भ की झलक नन्दादेवी राजजात देखने लोकनृत्य की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अपने संबोधन में राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल ने कहा कि यह अत्यंत गर्व कि बात है कि उत्तराखंड को इस आयोजन का मौका मिला। राज्यपाल ने कहा कि भारत में अपने संवैधानिक कर्तव्य निभाने के साथ-साथ विभिन्न पुलिस बलों का खेलों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ियों ने पुलिस बलों से उभरकर देश का नाम रोशन किया है। फुटबाॅल, एथलेटिक्स, हाॅकी सहित विभिन्न खेलों में राज्य व केंद्रीय पुलिस बलों के खिलाड़ी भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।

इस दौरान वित्त मंत्री प्रकाश पंत, विधायक राजपुर रोड खजान दास,अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा वी.विनय कुमार, आई संचार अमित सिन्हा,आई.जी. पीसी एपी अंशुमान, आईजी कार्मिक जेएस मार्तोलिया के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद थे।