छठे उत्तराखंड निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
1500

आज उत्तराखंड निशानेबाजी प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, पुर्व मंत्री द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता मे अार.अाय.एम.सी देहरादून, आर्मी, गन एंड गन शूटिंग अकादमी ऋषिकेश, आई.टी.बी.पी, उत्तराखंड पुलिस, अो.एन.जी.सी, यूनिसन्न वर्ल्ड स्कूल, एकोलगलेबल स्कूल के साथ साथ 6-7 स्कूल के सहित 1200 निशानेबाज प्रतिभाग कर रहे है।

आज खेले गये मुकाबलो मे 10 मीटर एयर पिस्टल मे उत्तराखंड पुलिस के योगेश शर्मा बढत बनाये हुए है। 10 मीटर एयर राइफल मे एकोल ग्लोबल स्कूल की पोलिम चौधरी प्रथम, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला वर्ग मे यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की प्रियांशा भल्ला प्रथम, 25 मीटर पुरुष वर्ग मे स्टैंडर्ड पिस्टल मे पिथौरागढ़ के मनोज जोशी प्रथम, 50 मीटर राइफल में आई.टी.बी.पी  के मदनमोहन प्रथम स्थान पर बढ़त बनाये हुए है।

इस मौके पर आनन्द रावत, सुभाष राणा, सुरेश राणा, संजय कुमार, मनीष कुमार, रोहित प्रजापति, विराज सिंह, रोसन रावत, अशोक शाही, योगेश शर्मा, अमर सिंह वीनेश रावत आदि मौजूद थे।