नैनीताल जिले में एक ही दिन में कोरोना संक्रमित 7 मरीज मिले

0
520
कोरोना
नैनीताल जिले में मंगलवार को कुल 7 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 5 लोग नैनीताल जिला मुख्यालय के हैं।
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि गत दिवस आये जिन लोगों को सूखाताल स्थित संस्थागत एकांतवास में रखा गया है, उनमें से 14 के नमूने 18 मई को जांच के लिए भेजे गये थे। इनमें से 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि शेष 9 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है।
– इनमें नैनीताल जिला मुख्यालय पर ही मिले 5 लोग कोरोना संक्रमित
उन्होंने बताया कि इनमें 11 व 19 वर्ष के दो पुरुष एवं 21, 31 व 50 वर्ष की महिलाएं शामिल हैं। ये सभी 17 मई को गुरुग्राम से आये थे और तभी से मुख्यालय से पर्यटक आवास गृह सूखाताल में संस्थागत एकांतवास में रखे गये थे। सभी बेतालघाट विकास खंड के रहने वाले है।
उल्लेखनीय है कि आज ही जनपद में रामनगर व सुयालबाड़ी के दो युवकों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इनमें से 10 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 13 लोगों का उपचार चल रहा है।