फौजियों के लिए सातवाँ पे कमीशन होगा लागूःमोदी

0
716

पिथौरागढ़ में विशाल जनसअभी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को यहाँ के स्थानीय देवी देवताओं जैसे माँ पूर्णागिरी, हाट कालिका, बागनाथ, माँ कोठगाड़ी के नाम लेकर प्रणाम किया । प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा सभाएं कई देखी हैं लेकिन यह छह मंजिली सभा पहली बार देख रहा हूँ । आज पिथौरागढ़ ने कमाल कर दिया । हैलीपैड से यहाँ तक सड़कें भरी हुई थी । उन्होंने पार्टी और उम्मीदवार को आशीर्वाद देने आए लोगों को धन्यवाद दिया । उत्तराखण्ड चुनाव से पहले ये आंखिरी सभा है । उन्होंने लोगों से कहा कि उत्तराखण्ड की धरती वीरों की धरती है, वीर माताओं और बलिदानों की धरती है । यहाँ के घरों में शायद ही कोई घर होगा जहाँ से कोई माँ भारती की रक्षा करने नहीं गया होगा । नया राज्य बन्ने के बाद छत्तीसगढ़ और झारखण्ड में विकास हुआ लेकिन उत्तराखण्ड में विकास नहीं हो रहा है इसका कौन जिम्मेदार है । चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऊँगली में वो ताकत है कि आप लूटने वालों को 15 फरवरी को कमल पर वोट देकर सजा दो । कहा कि यहाँ से पलायन बहुत होता है, यहाँ की जवानी और पानी यहाँ के काम आए इसका सपना लेकर हम काम कर रहे हैं ।
पिथौरागढ़ के लोगों में ऐसा क्या गुस्सा है कि यहाँ से मुख्यमंत्री पलायन कर गए है । देश का दुर्भाग्य होता है की कुछ राजनेता भी देश के लिए बलिदान करने वालों पर शक करते हैं । सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फ़ौज पर देश के नागरिकों ने सवाल नहीं किया लेकिन यहाँ की राजनीतिक पार्टियों ने सवाल खड़े कर दिए । सर्जिकल स्ट्राइक फ़ौज के इतिहास में अभूतपूर्व है जिसकी दुनिया की सभी फौजें इसपर रिसर्च कर रही हैं कि ये भारतीय फ़ौज ने कैसे कर दिया । राजनेताओं का ये कदम देश की सेना का अपमान है ।

लगभग 40 मिनट दिए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वो लोग मोदी पर गुस्सा निकालें लेकिन फ़ौज पर शक ना करें । कहा कि उन्होंने सन् 2013 में आकर कहा था कि अगर भाजपा कि दिल्ली में सरकार बनेगी तो वन रैंक वन पेंशन लागु करेंगे जिसे उन्होंने कर दिया है । मेरी सरकार ने साढे बारह हजार करोड़ रुपया खर्च करने का फैसला किया जसमें से साढे छह करोड़ रुपया पहली क़िस्त के रूप में दे भी दिया है।फौजियों के लिए सातवाँ पे कमीशन भी लागु करेंगे।जख्मी फौजियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कभी कभी फौजी लड़ते हुए शरीर से बेकार हो जाता है तो डॉक्टर तय करते है कि उसकी इंजरी कितनी है  जिसपर उसे आर्थिक मदद दी जाती है । सरकार ने फैसला किया है कि अब घायल फौजी को 50 प्रतिशत मान लिया जाएगा, दूसरा स्लैब 50 से 75 और तीसरा 75 से 100 प्रतिशत माना जाएगा । फौजियों के लिए उन्होंने देशभर में 500 अस्पताल खोले हैं । सेवा निवृत्त फौजी की बेटी की शादी में भी अब 16 हजार रुपयों की जगह तीन गुना अधिक रुपया दिया जाएगा ।
पहाड़ की महिलाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ों में ख़ाना पकाना होता है तो महिलाओं को जंगल से सूखी लकड़ी लानी पड़ती है और धुंए से माँ की छाती में 400 सिगरेट का धुआं भर जाता है । उन्होंने इस पीड़ा को देखते हुए गैस सिलेंडर दिया जिससे एक करोड़ 80 लाख गैस सिलेंडर ऐसी महिलाओं तक पहुंचे हैं।उन्होंने दावा किया है कि अगर बेटे या बेटी का इंटरव्यू आता है तो घरवाले गहने बेचकर घूस देकर नौकरी पाते हैं, ये इंटरव्यू फरेब है । वर्ग तीन और चार में कोई इंटरव्यू नहीं होंगे जिससे करप्शन में रोक लगी है जो लुटेरों के खिलाफ लड़ाई है ।आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि जब बीती आठ नवम्बर की शाम उन्होंने नोट बन्दी की घोषणा की थी तो उसी दिन देश को लूटने वालों का खेल खत्म हो गया था । कहा कि जिसने भी देश की भोली भली जनता को लूटा है उनका लूट का पैसा वापस लाऊंगा । नोटबंदी के बाद जनता तकलीफ झेलकर खड़े रही जिससे मेरी हिम्मत बड़ गई है ।
प्रदेश में चर्चित हरदा टैक्स पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ हरदा टैक्स चल रहा है, एक मुख्यमंत्री इस प्रकार की हरकत कर रहा है वो अशोभनीय है और वो केंद्र सरकार के खिलाफ बातें बोलते है वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं । उत्तराखण्ड में तपोवन हाइडिल प्रोजेक्ट रुका हुआ है जिसमें 4000 करोड़ रूपये आने हैं, प्रदेश की सरकार ने ईको सेंसिटिव जोन के नाम पर काम रोका है । गंगा सफाई अभियान, नमामि गंगे अभियान में मुख्यमंत्री प्लान ही नहीं बना पा रही है । नैपाल के साथ भी पंचेश्वर का विद्युत प्रोजेक्ट 23 वर्ष से अटका हुआ था जिसे अब जाकर पूरा कर लिया गया है जिससे यहाँ के लोगों को रोजगार मिलेगा । उन्होंने उत्तराखण्ड को रीसौर्सेस भरा बताते हुए कहा कि यहाँ पहाड़, परमेश्वर, पानी, पर्यावरण और पौधे है जिससे उत्तराखण्ड का भाग्य बदल जाएगा ।