बुधवार को चार धाम के लिए 70 बसें हुई रवाना

0
658

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, जिसके चलते संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति से बुधवार की सुबह70 गाड़ियां चारों धाम के लिए रवाना हुई। 18 अप्रैल से बुधवार तक 570 बसें चार धाम के लिए जा चुकी हैं, जिनमे 15147 यात्री रवाना हुए।
सयुंक्त रोटेशन प्रभारी भानु गिरी के अनुसार 18 अप्रैल से प्रारंभ हुई चारधाम यात्रा में शुरुआती दौर में कुछ नरमी दिखाई दी थी, लेकिन चारों धामों के कपाट खुलने के बाद अब यात्रा धीरे-धीरे अपनी गति पकड़ रही है। उन्होंने बताया कि रोटेशन व्यवस्था समिति द्वारा चार धाम यात्रा के लिए लगभग 2000 बसें तैयार की गई हैं। भानू गिरी का कहना है कि यह यात्रा 5 मई के बाद और बढ़ जाएगी क्योंकि स्कूलों की छुट्टियां हो जाएंगी। उन्होंने यात्रा बढ़ने की संभावना पर कहा कि इस बार की यात्रा इसलिए भी अच्छी रहेगी क्योंकि चारों धामों की यात्रा मार्ग पहले की अपेक्षा काफी अच्छे हो गए हैं। जम्मू कश्मीर आतंकवाद के कारण प्रभावित हो रहा है, जिसके यात्री भी चार धाम के लिए आ रहे हैं। वही त्रिलोक सिक्योरिटी पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी श्रीनिवासन का कहना था कि आज बुधवार को हुए पंजीकरण के बाद अभी तक 1998 विदेशियों ने अपना पंजीकरण चार धाम के लिए करवाया है, वहीं अभी तक उनके सभी केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार 55237 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।